लेखनी प्रतियोगिता -10-Feb-2022
गुड़िया जैसा प्यार
गुड़िया जैसा प्यार मेरा तेरे लिए बेताब होता,
ख़ुद के ख्वाबों में सुकून ढूढते तेरे संग,
मुहब्बत के सफ़र में हर लम्हा महताब होता।
गुड़िया भेजा है प्यार वाला तुमको,
संभालकर रखना इसे अपने संग मेरे जान,
प्यार का निशानी दिल दे दिया निकालकर तुमको।
विश्वास वाला वफादारी ये गुड़िया निभाती है,
तुम भी इसको पाकर ख़ूब मुस्कुराओगे,
इससे रंग खुशीयों का ज़िन्दगी में भर जाता है।
सपनों की दुनिया में मन हर्षित होता तुम्हारे लिए,
तुम्हें पाने को दिल मचलता शाम सवेरे,
तुम कभी आ जाओ ख़ुद लेकर ढेरो ख़ुशी मेरे लिए।
Sudhanshu pabdey
11-Feb-2022 10:12 AM
Very nice
Reply
Shrishti pandey
11-Feb-2022 09:36 AM
Nice very nice
Reply
Abhinav ji
11-Feb-2022 09:18 AM
Nice
Reply